उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर आज नेताओं का चुनावी प्रचार जोर पकड़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी में है और जोरदार चनुावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। साथ ही आज वाराणसी में भव्य रोड शो भी कर रहे हैं।
सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया और फिर अपने भव्य रोड शो की शुरुआत की। काशी के लाल PM नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए काशी विश्वनाथ के दर गोदौलिया तक जाएंगे। उनका यह भव्य रोड शो करीब 3.1 किलोमीटर लंबा है, उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ PM का रोड शो दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त होगा।
रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़ :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है। काशी की सड़कों पर PM मोदी के स्वागत के लिए जनता सड़कों पर खड़ी हुई नजर आई, यहां तक की बहुत से लोग अपने घर की छतों से भी पीएम मोदी का अभिवादन करते नजर आए। तो वहीं, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि, ''अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का बनारस में भव्य स्वागत करने को भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा काशीवासी बेताब हैं। शुक्रवार को काशी पूरी तरह से मोदीमय नजर आने वाली है।''
बता दें कि, PM मोदी अपने इस भव्य रोड के माध्यम से वाराणसी के 3 विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दअरसल, यूपी राज्य में भाजपा की सरकार का राज है, ऐसे में भाजपा पूरी कोशिश में जुटी है कि, इस बार के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की विजय होकर सत्ता में आए। यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे है, 6 चरण के मतदान हो चुके है, अब 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को यूपी समेत चार अन्य राज्यों के चुनाव नतीजे जारी होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।