UP में अल्पसंख्यक वर्ग लेगा चुनाव में भाग Social Media
उत्तर प्रदेश

UP : विकास के लिए में चलाई जा रहीं कई योजनाएं, अल्पसंख्यक वर्ग को भी मिला मैदान में उतारने का मौका

अब उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में योगी सरकार कि तरफ से निगम पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के लिए अल्पसंख्यक वर्ग को मैदान में उतारा है।

Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने सख्त फैसलों और UP में हो रही तरक्की के लिए जाना जाता है। साथ ही योगी सरकार PM मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने में लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास करने हेतु कई योजनाएं भी चलाई हैं। वहीँ, अब उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में योगी सरकार कि तरफ से निगम पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के लिए अल्पसंख्यक वर्ग को मैदान में उतारा है।

अल्पसंख्यक वर्ग को मैदान में उतारने की योजना :

आज उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग को आवास, शौचालय समेत सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यहां, सभी सुविधाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को समान रूप से मिल रहा है। सर्वसमाज के उत्थान की योगी सरकार की धारणा को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मन मुताबिक उत्तर प्रदेश की सभी 25 करोड़ जनता के लिए समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग को मैदान में उतार कर इस बात का सबूत दिया है।

योजनाओं का मिल रहा समान रूप से लाभ :

आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग को दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है। चाहे वो केंद्र की योजनाएं हों या प्रदेश की। आवास, शौचालय हो या सामूहिक विवाह योजना, योगी सरकार बिना भेदभाव समान रूप से अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मुहैया करा रही है। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिससे 10 करोड़ लोग लाभान्वित हुए। इनमें बहुसंख्यक के साथ अल्पसंख्यक वर्ग को भी लाभ मिला। लगभग 9 लाख व्यक्तिगत शौचालयों व 69,381 सामुदायिक-सार्वजनिक शौचालयों को निर्माण किया गया। इससे भी काफी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग लाभान्वित हुए।

PM आवास योजना सहित अन्य सेवाओं का लाभ :

PM आवास योजना के तहत यूपी में 45.50 लाख से अधिक आवास बने, जिसमें नगरीय क्षेत्र में 17. 05 लाख आवास बने। इसके लिए अल्पसंख्यकों को भी धनराशि उपलब्ध कराई गई। शहरी लाभार्थियों के खातों में 27,727 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 8.56 लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रथम, 1.13 लाख व्यक्तियों को द्वितीय व 340 को तृतीय ऋण प्रदान करते हुए 1086 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। बहुसंख्यक व अल्पसंख्यक वर्गों को ऋण वितरण व योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल किया। योगी सरकार ने आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम पारिश्रमिक में 9 प्रतिशत की वृद्धि की। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 155 करोड़ रुपये से 62 पाइप पेयजल परियोजनाएं पूर्ण की गईं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि के लिए 65.52 करोड़ की 15 नवीन परियोजनाओं पर कार्यवाही की गई। अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट व पुरस्कार आदि दिया गया।

पार्षद के लिए अल्पसंख्यकों को मौका :

योगी सरकार ने पूरे प्रदेश की नगर निगमों में पार्षद के लिए अल्पसंख्यकों को भी मौका दिया है। प्रयागराज नगर निगम के अंतर्गत वॉर्ड-98 दायराशाह अजमल से जैनब बानो, वॉर्ड 99 गुरु तेग बहादुर नगर से सीमा बेगम और वॉर्ड नंबर-100 अटाला से बिलाल अहमद को मैदान में उतारा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वॉर्ड-78 मदनपुरा से हुमा बानो, वॉर्ड-87 सरैया से सरवरी, वॉर्ड-98 जमालुद्दीनपुरा से वकील अहमद अंसारी और वॉर्ड-99 वधू कच्ची बाग से रेशमा बीबी को पार्षद का टिकट मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से बाबा गंभीरनाथ वॉर्ड नंबर-5 से हकीबुन निशा प्रत्याशी बनी हैं। राजधानी लखनऊ के वॉर्ड नंबर-102 कल्बे आबिद से कौसर मेंहदी शमसी आजाद व 93 हुसैनाबाद से लुबना अली खान कमल के फूल पर वोट मांग रही हैं। झांसी नगर निगम के वॉर्ड नंबर-52 मुकरयाना से रूबीना और आगरा के वॉर्ड 15 ढोलीखार से तसलीम बयानो ने नामांकन किया है। फिरोजाबाद के वॉर्ड-62 से मो. मुबीम अंसारी और मथुरा के वॉर्ड नंबर-42 मनोहरपुरा से साबिर हुसैन मैदान में उतरे हैं।

नगर पंचायत व पालिका में भी अवसर :

फिरोजाबाद के नगर पंचायत चिलकाना से पहली बार अल्पसंख्यक फूल्लो भाजपा के निशान पर मैदान में हैं। अवध क्षेत्र के अंतर्गत मलिहाबाद नगर पंचायत के चौधराना वॉर्ड से इमरान अंसारी, केवलहार वॉर्ड से अख्तर खां, अमेठी नगर पंचायत के चौहट्टा वॉर्ड से मकसूद अहमद, नगराम नगर पंचायत के बाजार वॉर्ड से अब्दुल राशिद, महोना नगर पंचायत के पाठशाला मोहल्ला वॉर्ड से हसीना बानो, पकरीया मोहल्ला वॉर्ड से हसीद्दीन मैदान में हैं।

नगर पालिका पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर जिले की अफजलगढ़ निकाय से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए खतीजा, रामपुर जिले की टांडा निकाय से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मेहनाज जहां, रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए डॉ. मुसर्रत मुजीब, केमरी नगर पंचायत प्रत्याशी जैतून बेगम कमल के फूल पर मैदान में हैं। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत उमरी कला नगर पंचायत अध्यक्ष से रिजवान अहमद, ढकिया से भूरी, भोजपुर धर्मपुर से फरखंदा जबीं, केमरी रामपुर से जैतून बेगम, नरपत नगर रामपुर से शाहे आलम खां, सिरसी संभल से कौसर अब्बास, जोया अमरोहा से अब्दुल कलाम, उझारी अमरोहा से वसीम अल्वी, नौगांवा सादात अमरोहा से मुस्लिमा खातून, मंडावर बिजनौर से मो. आजमल जलालाबाद, बिजनौर से फिरोजा खातून, सहसपुर बिजनौर से निशा परवीन व साहनपुर बिजनौर से तासिम राइन को पहले चरण में भाजपा का टिकट मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT