मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि  Raj Express
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि व अखिलेश ने समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर तमाम नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान अखिलेश यादव ने समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज 10 अक्‍टूबर को प्रथम पुण्यतिथि

  • अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

  • CM योगी समेत इन नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश, भारत। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की आज 10 अक्‍टूबर को प्रथम पुण्यतिथि है, इस मौके पर उन्‍हें तमाम नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

अखिलेश यादव ने समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए :

इस बीच सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए है। सैफई में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत कई अन्य नेता भी दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

तेजस्‍वी यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवाद के महान पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। सामाजिक न्याय और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए जीवनपर्यंत आपके द्वारा किए गए प्रयास वंचित समाज के लोगों को ताकत और प्रेरणा देते रहेंगे।

परम् श्रद्धेय धरती पुत्र आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
तेज प्रताप यादव
पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT