Krishna Janmabhoomi Case: उत्तरप्रदेश के मथुरा कोर्ट से हैरतंगेज घटना सामने आई हैं। मथुरा के कोर्ट में मंगलवार को भगवान् की पेशी कराई गई थी। आदेश के बाद भगवान (God in Court) कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनकी उपस्थिति को स्वीकार किया। चर्चित केस श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह नामक मुकदमा पर मंगलवार में सुनवाई के लिए पेश होना था। जज के आदेश का पालन करते हुए याचिकाकर्ता ने भगवान की मूर्ति को ही उपस्थित कर दिया।
मूर्ति लेकर याचिकाकर्ता पहुंचे कोर्ट:
चर्चित केस श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह नामक मुकदमा पर मंगलवार में सुनवाई मथुरा के कोर्ट में हो रही है। मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में एक याचिकाकर्ता भगवान की मूर्ति लेकर पेशी के लिए पहुंचे। याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वादी केशवदेव महाराज गैरहाजिर हैं, इसलिए हमने उन्हें (मूर्ति) पेश किया गया है।
कोर्ट ने की हाजिरी स्वीकार :
बता दें कि मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में वाद संख्या-12/2023 को लेकर सुनवाई चल रही है। इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर से 6 वादी हैं। 6वें वादी केशवदेव महाराज विराजमान केशव कटरा देव हैं। इसी के तहत पिछली तारीख यानी 23 जनवरी को कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष की ओर से 6 वें वादी को गैर हाजिर माना था। जिसकी वजह से याचिकाकर्ता ने आज पेशी के दौरान भगवान् की मूर्ति को ही पेश का दिया।
अगली सुनवाई में सभी वादी होंगे पेश :
मंगलवार को कोर्ट ने केशवदेव की उपस्थिति को स्वीकार किया। साथ ही अन्य वादियों से कहा कि अगली बार इन्हें न लाएं। मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को है। इस दिन जन्मभूमि पक्ष की ओर से सभी वादी कोर्ट में पेश होंगे। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवाजन सभा, बिजनौर निवासी अनिल कुमार पांडे, महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी, सत्यम शर्मा और ठाकुर केशव देव जी महाराज विराजमान कटरा केशव देव वादी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।