हाइलाइट्स-
उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले से बड़ी खबर आई सामने।
होमवर्क पूरा नहीं करने पर 5वीं के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा।
टीचर के पिटाई से कान और जबड़े से निकला खून।
कानपूर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कानपूर जिले से एक टीचर की क्रूरता की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें, कैंट स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक टीचर ने होमवर्क को लेकर पांचवीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा। छात्र के कान से खून आ गया और उसके जबड़े में भी चोट आ गई। परिजनों ने पहले स्कूल में शिकायत की तो वहां से आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया गया। मामला कैंट पुलिस के पास पहुंचा और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जानकारी के मुताबिक, बेकनगंज के दादा मियां के रहने वाले मो. फैसल अकील का बेटा अब्दुल्दुला फैसल (11) कैंट इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। बता दें, कंप्यूटरयू शिक्षक विक्रांत थॉमस ने शुक्रवार को होम वर्क पूरा न करने पर बच्चे को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद टीचर ने उसे धमकी भी दी कि यदि घर में किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। घर पहुंचने पर अब्दुल्ला ने मां फलक को पूरी घटना की जानकारी दी। अब्दुल्ला के अनुसार टीचर ने उसे आठ-दस थप्पड़ मारे, उसने मां को बेतहाशा दर्द होने की जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने अब्दुल्ला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, छात्र के पिता ने शनिवार स्कूल में शिकायत दर्ज कराई मगर वहां से सिर्फ टीचर को हटाने का आश्वासन दिया गया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, सोमवार को अब्दुल्ला के परिजनों समेत उनके समर्थन में कई लोग स्कूल के बाहर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पिता फैसल अकील के मुताबिक, प्रबंधन की तरफ से मैसेज आया कि, विक्रांत थॉमस को बर्खास्त कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।