मुरादाबाद MP - MLA कोर्ट में पेश हुईं जया प्रदा Raj Express
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद MP - MLA कोर्ट में पेश हुईं जया प्रदा, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला

Jaya Prada Appeared In Moradabad MP-MLA Court : गुरुवार को मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर जया प्रदा ने अपना बयान दर्ज कराया।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव 2019 में की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है मामला।

  • जया प्रदा ने कहा, जारी रहेगी महिलाओं के हक की लड़ाई।

Jaya Prada Appeared In Moradabad MP-MLA Court : उत्तरप्रदेश। पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा गुरुवार को मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। लम्बे समय से चल रहे एक केस में उन्हें अदालत ने पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके चलते जया प्रदा 14 मार्च को कोर्ट में पेश हुईं। यह मामला साल 2019 में की गई एक अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है। इस केस में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान आरोपी हैं।

दरअसल, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद से आजम खान पर केस चल रहा है। इस अमले में बयान दर्ज करवाने के लिए जया प्रदा को पेश होना था। वे अदालत के नोटिस के बाद भी पेश नहीं हो रहीं थी जिसके चलते उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

गुरुवार को मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर जया प्रदा ने अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने अदालत के बाहर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, मेरे ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी छोटी सोच वाले नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है। यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि बेटियों और बहनों की भी लड़ाई है। मैं महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करती रहूंगी। साल 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार रैली में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान समेत उनके सहयोगियों ने अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT