राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सूचना मंत्रालय की एडवाइजरी  Raj Express
उत्तर प्रदेश

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सूचना मंत्रालय की एडवाइजरी जारी, झूठी - भ्रामक जानकारी दी तो होगी कार्यवाही

Information and Broadcasting Ministry Advisory : किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह एडवाइजरी जारी हुई है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य समरोह।

  • अयोध्या में सुरक्षा के किया गए हैं कड़े इंतजाम।

  • भ्रामक जानकारी से सांप्रदायिक तनाव की संभावना।

उत्तरप्रदेश। अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय द्वारा जारी इस एडवाइजरी के अनुसार रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी सूचना या जानकारी देने पर कार्यवाही हो सकती है। यह एडवाइजरी निजी सैटेलाइट टेलीविजन चैनल, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जारी की गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, "अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। यह देखा गया है कि विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं। इस संबंध में, केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995 के तहत कार्यक्रम संहिता के निम्नलिखित प्रावधानों और प्रेस काउंसिल अधिनियम, 1978 के तहत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों पर ध्यान आकर्षित किया जाता है।"

दरअसल सोशल मीडिया और विभिन्न डिजिटल माध्यमों से प्रसारित होने वाली भ्रामक सूचना या जानकारी से साम्प्रदाइक तनाव होने की संभावना होती है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह एडवाइजरी जारी हुई है। इसके अलावा 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां की जा ही है। समारोह को देखते हुए यहाँ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। NDRF की टीम को भी अयोध्या में तैयनात किया गया है।

Information and Broadcasting Ministry Advisory
Information and Broadcasting Ministry Advisory

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT