हाइलाइट्स :
लखनऊ और वाराणसी के मध्य IndiGo फ्लाइट संचालन का शुभारंभ कार्यक्रम
लखनऊ और राजधानी वाराणसी के मध्य IndiGo फ्लाइट का हुआ शुभारंभ
फ्लाइट से 55 मिनट के भीतर लखनऊ से वाराणसी का सफर तय होगा
उत्तर प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं- CM योगी
उत्तर प्रदेश, भारत। डबल इंजन की सरकार में 'एयर कनेक्टिविटी' का सतत विस्तार हो रहा है। अब आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की आध्यात्मिक धर्म नगरी वाराणसी जाने वालों के लिए बड़ी ही खुशखबरी की खबर है, क्योंकि लखनऊ और राजधानी वाराणसी के मध्य आज IndiGo फ्लाइट का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया है।
दरअसन, इंडिगो द्वारा लखनऊ से वाराणसी तक फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा- उत्तर प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं, जिसमें 02 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कर रहे हैं। हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है... यह सपना आज साकार हो रहा है
अगले 03 महीने में अयोध्या जी का इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा, इसके बाद सुरक्षा आदि की औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए नवंबर-दिसंबर तक इसे क्रियाशील कर देंगे। अत्याधुनिक व विशाल एयरपोर्ट...गौतमबुद्धनगर के जेवर में निर्माणाधीन है। यहां पहला रनवे इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बता दें कि, फ्लाइट सेवा की शुरुआत होने से अब सिर्फ 55 मिनट के भीतर लखनऊ से वाराणसी का सफर तय होगा। इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से शुरू यह फ्लाइट सेवा सिर्फ हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।