बांदा, भारत। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहें हैं। आए दिन किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आई है। बांदा जिले में तिंदवारी-पपरेंदा मार्ग पर शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि, सुबह लगभग 5 बजे चित्रकूट जनपद के राजापुर से शादी समारोह में शामिल होकर लोग वापस पैलानी थाना अंतर्गत निवाइच जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार बोलेरो की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मशीनों को मंगवा कर सभी को बाहर निकाला।
हादसे में नेवाइच गांव के कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी ग्राम पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमें एक की और मौत होने की सूचना मिली है।
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख:
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।