उत्तर प्रदेश के हाथरस में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका

उत्तर प्रदेश में महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच हाथरस में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग ने तहलका मचाया है।

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में महामारी कोरोना के कहर से लोग वैसे ही परेशान हैं, इस बीच अनहोनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। अब उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के हाथरस में एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है।

दरअसल, यूपी के हाथरस में एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री है और इसमें आज शुक्रवार सुबह भीषण आग का तांडव मच गया, जिसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। तो वहीं, फैक्ट्री में आग लगने की जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली, मौके पर दमकल विभाग की ​टीम घटनास्‍थल पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी और कड़ी मशक्कत के पश्चात दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया।

कैसे लगी आग :

बताया जा रहा है कि, यह फैक्ट्री हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी में स्थित है। यह फैक्ट्री पूर्व चेयरमैन भाजुद्दीन चौधरी की बताई जा रही है। हाथरस में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल पाया है। तो वहीं, फैक्ट्री के संचालक पूर्व चेयरमैन भजुद्दीन के वेटे जैनुद्दीन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में दूसरी मंजिल पर बैटरी पैकिंग का सामान था, जो पूरी तरह जल गया है, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

बता दें कि, इससे पहले 5 मई को यूपी के राजधानी लखनऊ में एक ऑक्सीजन प्लांट में तेज ब्लास्ट हुआ था और इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 'यह हादसा ऑक्सीजन प्लांट पर रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है। एक युवक सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग कराने पहुंचा था, जैसे ही ब्लास्ट हुआ उसका एक हाथ उड़ गया। मौके पर खड़े कई अन्य लोगों गंभीर चोटें आईं थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT