उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में हादसा घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य से यह बड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां ऊसराहार थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना हुई है। दरअसल यहां दवाइयों से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग भभक गई।
आग में ट्रक जलकर हुआ खाक :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के ऊसराहार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दवाइयों से भरे ट्रक में भीषण आग लगने की घटना आज रविवार सुबह के समय हुई है। आग इतनी विकराल थी कि, ट्रक जलकर पूरा खाक हो गया। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा :
तो वहीं, इटावा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 126 पर दवाइयों से भरे ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते धू-धू कर जल रही आग ने विकराल रूप ले लिया। यह घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तो वहीं, जैसे ही आग की घटना की दमकल को सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तबारक हुसैन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे की वजह से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
इटावा ग्रामीण के ASP ने बताया :
आग की घटना के बारे में इटावा ग्रामीण के ASP सत्यपाल सिंह ने बताया- हमे सूचना मिली कि एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था। ट्रक में दवाईयां भरी हुई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चालक परिचालक सुरक्षित हैं जो जाम लगा था जाम खुलवा दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।