उत्तर प्रदेश में कानपुर के किदवई नगर में आग Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कानपुर के किदवई नगर में आग का तहलका- 10 दुकानें जलकर राख

उत्तर प्रदेश में कानपुर के किदवई नगर से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां दुकानों में भीषण आग ने तहलका मचाया, जिससे 10 दुकानें जलकर खाक हो गई।

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में आगजनी जैसी घटनाओं ने लगातार तहलका मचा रखा है। इस बीच अब कानपुर के किदवई नगर से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां आज सोमवार सुबह दुकानों में भीषण आग ने तहलका मचाया।

आग में 10 अस्थाई दुकानें जल कर खाक :

बताया जा रहा है कि, कानपुर के किदवई नगर में आग ने इस कदर विकराल रूप लिया कि, एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में लिया और देखते ही देखते एक के बाद एक 10 अस्थाई दुकानें जल कर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि 20 फीट तक आग की लपटों को उठता देखा गया है। इस दौरान आग के इस आतंक को देख इस बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। तो वहीं, सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दुकानदारों की सूचना के बाद 30 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग ने 10 दुकानों को इस कदर अपनी लपटों से घेर रखा था कि, वे दुकाने जल गई। इस दौरान दुकानों में आग किस वजह से लगी है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है इसके अलावा आप इस घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। दुकानदारों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिन दुकानों में आग लगी है वह सभी कॉस्मेटिक व कपड़े की दुकानें थीं। आग में कितना सामान जला है, इसका आकलन अभी नहीं हो सका है।

तो वहीं, आग की घटना को लेकर बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि, किदवईनगर की 40 दुकान बनी हुई हैं। आशंका है कि सोमवार भोर में शॉर्ट सर्किट से किसी दुकान में आग लगी। जब तक लोग समझ पाते और बुझाने का प्रयास करते। आग बढ़ती चली गई और एक के बाद एक करीब 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT