हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ से आगजनी की घटना
अलीगढ़ में SBI बैंक में भभकी भीषण आग
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद
उत्तर प्रदेश, भारत। देश के कई राज्यों में आगजनी घटनाओं ने तहलका मचा रखा है, कहीं न कहीं आग लगने की खबर सामने आ रही है। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ से आगजनी की घटना सामने आ रही है कि, यहां आज गुरुवार को एक बैंक में भीषण आग लगी है।
अलीगढ़ में SBI बैंक में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में SBI बैंक है, जिसे आग ने निशाना बनाया और बैटरी बैंक और सर्वर रूम में जोरदार आग लग गई। इस दौरान जैसे ही आग की लपटे देखी तो इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। इस दौरान SBI बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौजूद है और आग को काबू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा बैंक में आग लगने की घटना के बारे में यह है बात भी सामने आ रही है कि बैंक में शॉट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई।
अग्निशमन सेवा अधिकारी ने बताया :
तो वहीं, अलीगढ़ में SBI बैंक में हुई आगजनी की घटना के बारे में अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि, "बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट प्रतीत हो रहा है।" हालांकि, बैंक में हुई आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।