आगरा के बसई मंडी में लगी भीषण आग Social Media
उत्तर प्रदेश

आगरा के बसई मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें और ठेलें आग की चपेट में

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसई मंडी में देर रात आग लग गई, जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण कई दुकाने जलकर राख हो गईं।

Sudha Choubey

आगरा, भारत। आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसई मंडी में देर रात आग लग गई, जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही पलों में पूरी बसई मंडी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दे दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

कई दुकाने जलकर हुई राख:

मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी मंडी में कई दुकाने हैं जो आग लगने से जलकर राख हो गईं। जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। देर रात तक आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय पुलिस ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह है पूरा मामला:

यह पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई मंडी का है। बसई मंडी में फल और सब्जी की 100 से ज्यादा दुकानें लगती हैं। रात लगभग 12:00 बजे के आसपास बसई मंडी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। सब्जी मंडी में ज्यादातर दुकानें लकड़ी की बनी हुई थी और उनके अंदर सब्जी के साथ लकड़ी की डलिया और बोरे रखे हुए थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने कुछ ही मिनटों में मंडी की दुकानें और उनमें रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया।

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। थाना ताजगंज प्रभारी बहादुर सिंह ने इस घटना के बारे में बताया है कि, अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT