Unnao Rape Victim Funeral Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

उन्नाव: बिटिया के दाह संस्कार के लिए माने परिजन, निकली शव यात्रा

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की बहन को सरकारी नौकरी व परिवार को शस्त्र लाइसेंस का भरोसा देकर 15 घंटे बाद शव यात्रा निकाली गई, वहीं पीड़िता की बहन बोली- दुष्कर्मियों ने जलाकर मार दिया, अब दोबारा ना जलाओ…

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को लेकर गमगीन भरे माहौल और भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती के बीच 15 घंटे बाद आज रविवार को दोपहर को शव यात्रा (Unnao Rape Victim Funeral) निकाली गई है।

जिद पर अड़े परिजनों को कमिश्नर ने मनाया :

पीड़िता के परिजन दाह संस्कार के लिए राजी नहीं हो रहे थे, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की जिद कर अड़े थे, लेकिन परिजनों को कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत ने युवती के दाह संस्कार करने के लिए मनाया और फिर उनके आश्वासन के बाद परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के उस खेत पर ले गए जहां इस परिवार को पुरखों को दफनाया गया है।

हमने पीड़ित की बहन को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है और परिवार के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षा दी जाएगी। वहीं, पीड़ित के भाई की मांग के अनुसार आत्मरक्षा के लिए उसे शस्त्र अधिनियम के अनुसार हथियार रखने का लाइसेंस प्रदान करेंगे।
कमिश्नर मुकेश मेश्राम

वहीं, दुष्कर्म पीड़ित की बहन ने सबके सामने यह बात भी कहीं- अब उसकी बहन को दोबारा मत जलाओ....

मेरी बहन को पहले ही एक बार जलाया जा चुका है। वह जलने के बाद तड़प-तड़पकर अपनी जान गंवा चुकी है। अब हम उसे दोबारा जलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, इसलिए उसे अब दफना दिया।
दुष्कर्म पीड़ित की बहन

मृतका की बहन का कहना है कि, ''उनके परिवार की माली हालत बहुत खराब है, इसलिए वह परिवार की एक बेटी के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गांव बुलाने की मांग कर रहे थे। कमिश्नर ने सरकार की ओर से नौकरी और शस्त्र लाइसेंस देने का आश्वासन दिया है। इसके बाद हम अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए हैं।''

बता दें कि, दरिंदगी का शिकार हुई उन्नाव रेप पीड़िता के परिजन बिटिया का दाह संस्कार नहीं कर रहे थ, उनकी मांग थी योगी आएंगे तभी दाह संस्कार होगा। दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जला दिया था, जिससे वह 90% झुलस गई थी, शुक्रवार रात 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

उन्नाव रेप: बिटिया के दाह संस्कार के लिए परिजनों की शर्तें...

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT