उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू का आतंक- मामलों में आ रहा उछाल Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू का आतंक- मामलों में आ रहा उछाल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के मामले में वृद्धि दर्ज हो रही है। यहां रोज़ाना डेंगू के करीब 20-30 मरीज़ आते है, इस बारे में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ रहे डेंगू के मामले

  • गाजियाबाद में रोज़ाना डेंगू के 20-30 मरीज़ मिल रहे

  • गाजियाबाद में अभी लगभग 104 सक्रिय मरीज हैं

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के राज्‍यों में अभी तक महामारी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार जबरदस्‍त आफत मचा रखी थी, आतंक मचाने वाले इस वायरस से लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि, डेंगू ने अपना आतंक मचाकर कहर बरपाना शुरू कर दिया, जिससे लगातार ही कई राज्‍यों में डेंगू के मामलों की पुष्टि हो रही है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं।

डेंगू के रोज़ाना 20-30 मरीज़ :

डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर निगमों की ओर फॉगिंग और छिड़काव जैसे अभियान तेज किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को डेंगू बुखार के संक्रमण से बचाया जा सके है। इस बीच अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डेंगू के मामले में वृद्धि दर्ज हो रही है। यहां रोज़ाना डेंगू के करीब 20-30 मरीज़ मिल रहे हैं। हालांकि, डेंगू के आतंक के कारण टेस्टिंग भी हो रही है, इसलिए भी ज़्यादा मरीजों की पुष्टि हो रही है।

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया :

गाजियाबाद में डेंगू के बढ़ रहे मामले के बारे में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, "रोज़ाना डेंगू के 20-30 मरीज़ आते हैं। पिछले वर्षों के मुकाबले ज़्यादा टेस्टिंग हो रही है इसलिए ज़्यादा मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं। अभी लगभग 104 सक्रिय मरीज़ हैं।"

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के बाद अब डेंगू ने पैर पसार रखें है, जिसके कारण राज्य में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है, जबकि ये सरकारी आंकड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT