हाइलाइट्स
सपा नेता स्वामी प्रसाद ने फिर दिया विवादित बयान।
बजट सत्र के दौरान प्राण प्रतिष्ठा पर उठाए सवाल।
Swami Prasad Maurya Controversial Statements : लखनऊ। विवादित बयान देने से अकसर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में अब उन्ही के पार्टी वाले नेता बोलने लगे है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विवादित बयान दिया। इस पर सपा विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि, जिसका मानसिक संतुलन खो जाता है वो अकसर ऐसी ही बातें करता है। बयान के बाद सियासी गलियारों में इसकी चर्चा जोरो पर है।
समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडे ने कहा , स्वामी प्रसाद जो भी कह रहे हैं, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जो व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है, वह ऐसे ही बोलता रहेगा। पार्टी ने उन्हें कई बार कहा है लेकिन अगर कोई विक्षिप्त व्यक्ति पार्टी का निर्देश नहीं सुन रहा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।
यह है नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा नाटक कर रही है और यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि इस सरकार से पहले कोई रामलला नहीं थे। रामलला हैं, पिछले हजारों वर्षों से पूजा की जा रही है। फिर 'प्राण प्रतिष्ठा' की क्या आवश्यकता थी? यह करोड़ों भक्तों की भावनाओं को आहत करता है..वह समारोह सांस्कृतिक नहीं था बल्कि भाजपा, आरएसएस और VHP का कार्यक्रम था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।