CM योगी ने अस्पताल का किया निरीक्षण Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने किशोरों के वैक्सीनेशन के शुभारंभ अभियान व अस्पताल का किया निरीक्षण

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज लखनऊ में किशोरों के वैक्सीनेशन के शुभारंभ अभियान व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कही ये बातें...

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ी है, जिससे कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आज 3 जनवरी से किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान की भी शुरूआत हो गई है। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में किशोरों के वैक्सीनेशन के शुभारंभ अभियान व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

CM योगी नेे लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया।इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने बताया- आज से प्रदेश में 2,150 बूथों पर किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ है। राजधानी लखनऊ में 39 ऐसे सेंटर बनाए गए हैं, जहां 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन दी जा रही है। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के अंतर्गत अब तक 20.25 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज प्रदेशवासियों को दी जा चुकी हैं। इनमें 12,84,94,516 पहली डोज व 7,40,93,819 लोग दोनों डोज ले चुके हैं।

यह सच है कि ओमीक्रॉन तीव्र संक्रमण है, लेकिन यह भी सच है कि दूसरी लहर की तुलना में काफी कमजोर भी। घबराएं नहीं, सतर्कता व सावधानी बरतें।
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के 8 मामले :

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमिक्रॉन के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, ''प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के सिर्फ़ 8 मामले आए हैं, जिसमें से 3 मामले पहले ही नेगिटिव हो गए हैं। शेष मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड के 2,261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 2,100 से अधिक मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं, जिन्होंने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को भी मुफ्त में टीका उपलब्ध कराया है। शीघ्र ही कोरोना पूरी तरह समाप्त होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT