उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से जनसंवाद भी किया।
पूर्वी यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ाना :
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- पूर्वी उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यूपी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को 2018 में प्रारम्भ किया था। इसका उद्देश्य पूर्वी यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ाना है।
लोग रोजगार ढूंढने उत्तर प्रदेश आएंगे :
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ''हम उत्तर प्रदेश को जल्दी ही ऐसा बना रहे हैं कि, यहां पर लोग रोजगार ढूंढने आएंगे। मेरा मानना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे बनेगा यहां पर रोज़गार की ढेर सारी संभावनाएं आगे बढ़ेंगी। हमारे यहां के युवाओं को रोज़गार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि रोज़गार के लिए जिसको आना होगा यहां उत्तर प्रदेश में आएगा। ''
औद्योगीकरण की दिशा में पूर्वी उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाकर नौजवानों के लिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है। कोरोना महामारी के बावजूद जिस तत्परता से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है वह देश व दुनिया में उदाहरण बन रहा है।
एक्सप्रेस-वे पर एयरस्ट्रिप भी बन रही हैं, जिससे कभी इमरजेंसी में बड़े से बड़े विमानों को उतारकर लोगों को सुविधा का लाभ दिया जा सके। हमारा प्रयास है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 31 मार्च से 15 अप्रैल, 2021 के बीच बनकर तैयार हो जाए।योगी आदित्यनाथ, यूपी के CM
CM योगी ने ये भी कहा कि, ''समृद्धि और खुशहाली का मार्ग विकास से ही मिल सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की आर्थिक समृद्धि की रीढ़ बनने जा रहा है। यह व्यापक संभावनाओं का एक क्षेत्र बनेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि विकास के प्रति यह रचनात्मक माहौल निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।