गोरखपुर में CM योगी  Social Media
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में CM योगी ने 258 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज रविवार को जनपद गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान वे हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्‍होंने यहां विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। CM योगी ने आज गोरखपुर में ₹1,046 करोड़ की 258 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन :

गोरखपुर में 1,046 करोड़ की लागत से 258 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम को यूपी के मुख्‍यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने संबोधित भी किया और अपने संबोधन में कहा- बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी तरफ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण बनाकर देश के प्रत्येक नागरिक के मन में नया विश्वास सृजित करने का काम PM मोदी के नेतृत्व में हुआ है।

आज उत्तर प्रदेश में 06 वर्षों से कोई दंगा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के अंदर कोई माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता है। कोई गुंडा-उच्चका किसी बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। यह नया उत्तर प्रदेश है, यहां दंगे नहीं होते। दंगाइयों का इलाज सरकार कानून सम्मत कार्रवाई करके करती है। उत्तर प्रदेश आज एक तरफ बेहतर कानून व्यवस्था के माहौल के लिए देश में जाना जा रहा है वहीं, देश में सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुईं योजनाओं का लाभ आज उत्तर प्रदेशवासियों को प्राप्त हो रहा है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''आज पूरी क्षमता के साथ यहां फर्टिलाइजर कारखाना काम कर रहा है। अब यहां केवल फर्टिलाइजर कारखाना ही नहीं है यहां पर सैनिक स्कूल का भी निर्माण हो रहा है। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए SSB भी यहां पर तैनात है।''

इन योजनाओं व कार्य का हुआ लोकापर्ण व शिलान्‍यास :

बता दें कि, आज CM योगी ने 14.09 करोड़ की लागत से भीटी, बांसगांव, गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 43.92 करोड़ रुपये से खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 23.69 करोड़ रुपये से पिपराइच-जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 15.33 करोड़ रुपये से सीहापार-घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 13.55 करोड़ रुपये से रामनगर कड़जहा से तरकुलानी रेगुलेटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, खजनी में कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का लाेकापर्ण किया।

इसके अलावा करीब 277 करोड़ 77 लाख से होने वाले पैडलेगंज-फिराक गोरखपुर चौक मार्ग चौड़ीकरण कार्य, 115 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाला डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज के समानांतर एक और दो लेन रेल ओवरब्रिज, 151 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम-पीपीगंज के बीच समपार संख्या 14 सी पर बनने वाला रेल ओवरब्रिज का शिलान्‍यास किया है।

बता दें कि, CM योगी आज रविवार को आज दोपहर में महराजगंज भी जाएंगे। यहां वे 790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोरखपुर शाखा का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद महराजगंज से मुख्यमंत्री योगी के लखनऊ जा सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT