UP के रामपुर में CM योगी ने 25 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास  Social Media
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने 3 बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण

CM योगी ने कहा- 31 करोड़ 49 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई कबीर अकादमी में संत कबीरदास जी के लोक-साहित्य को लेकर एक शोध संस्थान स्थापित किया है।

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को 31.49 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान, स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 17.61 रुपए करोड़ की लागत से निर्मित इंटरप्रेटेशन सेंटर, 37.66 लाख रुपए की लागत से कबीर निर्माण स्थली, मगहर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया।

इस मौके पर CM योगी ने अपने संबोधन में कहा- महान संत कबीरदास जी की इस पावन परिनिर्वाणस्थली पर आज एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण मा. राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से संपन्न हुआ है। मैं मगहर की पावन धरती पर मा. राष्ट्रपति जी के आगमन पर उनका संतकबीरनगर वासियों की ओर से हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। मैं इस अवसर पर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी का भी स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं, जिनका मार्गदर्शन व सक्रिय सहयोग उत्तर प्रदेश के विकास के लिए निरंतर हम सभी को प्राप्त होता है।

यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश के राष्ट्रपति जी उत्तर प्रदेश के ही सपूत हैं। उत्तर प्रदेश के बारे में उनसे कुछ भी छिपा नहीं है। यहीं उनका जन्म हुआ, यहीं पर उन्होंने अपने बचपन व युवावस्था को व्यतीत करते हुए लोकसेवा में स्वयं को समर्पित किया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटे से गांव के सामान्य परिवार में जन्म लेकर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंच कर पूरे देश का मार्गदर्शन करने के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का लोहा दुनिया के सामने मनवाना संभव हो पाया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • अभी महामहिम राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से 03 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। ₹31 करोड़ 49 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई, कबीर अकादमी में संत कबीरदास जी के लोक-साहित्य को लेकर एक शोध संस्थान स्थापित किया गया है।

  • इसके माध्यम से जो भी शोधार्थी निर्गुण ब्रह्म की उस परंपरा का, जिसका नेतृत्व संत कबीरदास जी ने किया था, उस पर शोध करना चाहता है तो UP सरकार अन्य सुविधाओं के साथ उसे स्कॉलरशिप भी उपलब्ध कराएगी।

  • यहां स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ₹17 करोड़ 61 लाख की लागत से इंटरप्रेटेशन सेंटर व ₹37 लाख 66 हजार की लागत से कबीर परिनिर्वाण स्थली, मगहर के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी कराया गया है।

  • संत कबीरदास जी ने हमेशा रूढ़िवाद का विरोध किया। लोग कहते थे कि मगहर में आने से नर्क मिलता है। काशी में जन्मे कबीरदास जी इस रूढ़िवाद को तोड़ने ही मगहर आए और यहां स्वर्ग बना दिया।

  • हम सभी जानते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शुभारम्भ हुआ था। देश में अनेक स्थलों के सौन्दर्यीकरण व उनको नई पहचान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम देश में चल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT