उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का मामला पिछले दो सालों से अटका हुआ था, जो आज 5 दिसंबर को औपचारिक तौर पर पूरी हो गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हजार पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंंपे हैं।
नवनियुक्त शिक्षकगणों को दी शुभकामनाएं :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए है। इसके बाद CM योगी ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के आज के समारोह में उपस्थित समस्त नवनियुक्त शिक्षकगणों को शुभकामनाएं दी।
69,000 शिक्षकों की सफलतापूर्वक भर्ती एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में ईमानदारी पूर्वक तरीके काम करना अपने आप में एक चुनौती हो जाती है, इसे पूरा करने में पग-पग पर बाधाएं आती हैं। माननीय अदालत का फैसला आने के बाद हम इस प्रक्रिया को संपन्न करने जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने कहा- शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी, 2019 में पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोई न कोई व्यक्ति न्यायालय में जाता था और फिर न्यायालय की प्रक्रिया के तहत वह मामला लटकते-लटकते हाईकोर्ट, हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट गया। इन विद्यालयों में बहुत जगह ऐसी स्थिति थी, जहां या तो विद्यालय में शिक्षक नहीं थे या फिर एकल शिक्षक के कारण सभी बच्चों पर ध्यान देना मुश्किल हो रहा था।
मुख्यमंत्री योगी ने 36,590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए-
बता दें कि, आज शनिवार को औपचारिक तौर पर 69 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी मिल गई है। वैसे शिक्षकों की भर्ती के तहत पहले ही 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है और आज पेंडिंग 36 हजार से ज्यादा पदों पर भी नियुक्ति कर दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।