उत्तर प्रदेश, भारत। घातक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था, इस बीच भारत में कोरोना की दवाई आते ही देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया है, इस बीच आम लोगों से लेकर सभी नेता व मंत्रियों ने कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई और अब दूसरी डोज की बारी आने पर भी वैक्सीनेशन करा रहे हैं। दरअसल, आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
क्रम आने पर अवश्य लगवाएं टीका जीत का :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने की भी अपील करते हुए यह संदेश दिया- आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह 'सुरक्षा कवच' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा :
हालांकि, देश में आतंक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, कोरोना से लड़ाई के लिए एवं इससे बचने के लिए दो गज दूरी, मास्क लगाना है जरूरी, समय-समय पर हाथ धोना और बारी आने पर वैक्सीन लगवाने को कहा जा रहा है और कोरोना की जंग से निपटने का एक मात्र हथियार वैक्सीन को ही माना जा रहा है। देश में कुुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है। तो वहीं, देश में बीते दिन पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं।
बताते चलें कि, देशभर में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद लोगों को आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीन की डोज देना शुरू किया गया था, जिसमें सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, इसके बाद 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई और मई से 18 साल अधिक उम्र के लोगों की भी बारी आ गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।