मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Social Media
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने UPPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कही यह बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और 'ई-अधियाचन' पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Sudha Choubey

लखनऊ, भारत। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और 'ई-अधियाचन' पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान UPPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही उन्हने अभ्यर्थियों चयनित 496 अभ्यर्थियों को बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को दी बधाई:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण की बधाई देते हुए कहा कि, "वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मिलने की हार्दिक बधाई! आशा है कि आप सभी अपने कर्तव्यनिष्ठ आचरण से 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं!"

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हमारी सरकार ने पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पिछले छह वर्षों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 496 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश में एक तरफ जहां शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ निजी क्षेत्र में भी नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन रोजगार युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "पारदर्शिता से राज्य के परसेप्शन को बदलने में देर नहीं लगती है...उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 43 अभ्यर्थी ऐसे हैं..." उन्होंने कहा कि, प्रदेश में पिछले 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। उ.प्र. की कानून व्यवस्था को एक नज़ीर के रूप में देखा जा रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT