वाराणसी, भारत। आज संत रविदास की जयंती है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास (Sant Ravidas) की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
सीएम योगी ने खाया लंगर:
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचने के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लंगर भी खाया। दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी को रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि, उनकी सरकार यहां के विकास काम के लिए प्रतिबद्ध है।
मंदिर में लंगर खाने को लेकर सीएम ने कहा, "प्रेम, एकता, सौहार्द और सामाजिक समरसता जैसे मानवीय मूल्यों एवं विचारों के आलोक से मानव समाज को दीप्त करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मस्थली 'सीर गोवर्धन' में आयोजित लंगर में प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य मिला..."
सीएम योगी ने पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी:
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर वाराणसी जाने को लेकर जानकारी भी दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "आज मैं वाराणसी के 'सीर गोवर्धनपुर' में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है।"
सीएम योगी ने कही ये बात:
संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली 'सीर गोवर्धन' यूपी की सांस्कृतिक नगरी काशी में है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 'सीर गोवर्धन' के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है। सीएम योगी ने बताया कि, लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है।"
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।