मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक Social Media
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने 'महाशिवरात्रि' के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक एवं हवन

आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।

Sudha Choubey

गोरखपुर, भारत। आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में लोककल्याण की कामना के साथ भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया। गुरु गोरखनाथ शिवावतार हैं और ऐसे में महाशिवरात्रि पर शिवोपासना का अनुष्ठान भी नाथ परंपरा का अपरिहार्य अभिन्न अंग है।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई:

बता दें कि, तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर गए सीएम योगी का आज दूसरा दिन है, जहाँ उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम प्रदेश की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "महाशिवरात्रि की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।"

श्री गोरखनाथ मंदिर ने ट्वीट कर कही यह बात:

श्री गोरखनाथ मंदिर ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि, "आज 'महाशिवरात्रि' के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक एवं हवन किया। महाराज जी ने देवाधिदेव महादेव से संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की।"

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंधियारी बाग मानसरोवर मंदिर का भ्रमण करेंगे और फिर राजघाट स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर भी जायेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पीतेश्वेतनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिन शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की मंगलकामना की। अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाकर श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के साथ उनको नमन किया।

गौरतलब है कि, आज शिवरात्रि के अवसर पर पूरे भारत में जगह-जगह मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। मंदिरों में भारी संख्या में शिव जी के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ पंक्तिवार तरीके से शिव दर्शन के लिए उमड़े हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT