हाइलाइट्स:
कैसरगंज से आज नामांकन भरेंगे करण भूषण।
बृज भूषण शरण सिंह भी होंगे शामिल।
कहा- जनता जीत की रणनीति बनाकर बैठी है।
कैसरगंज, उत्तर प्रदेश। कैसरगंज लोकसभा सीट से आज Brij Bhushan Sharan Singh के छोटे बेटे Karan Bhushan अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उनके घर से सामने भारी जनसैलाब देखने को मिला। नामांकन दाखिल करने से पहले करण सिंह गोंडा में भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर भी पहुंचे। आज नामांकन दाखिल करते समय, उनके पिता और कैसरगंज लोकसभा सीट से सिटिंग एमपी बृज भूषण शरण सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
जनता ने बनाई जीत की रणनीति- बृज भूषण
नामांकन दाखिल करने से पहले मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा- “कैसरगंज में कभी चुनौती थी ही नहीं। विपक्ष है लड़ेगा लेकिन कैसरगंज में चुनौती नहीं है।” चुनावी रणनीति के बारे में बृज भूषण ने कहा- “रणनीति जनता बनाकर रखी है।”
इसके अलावा बृज भूषण शरण सिंह ने बताया कि करण भूषण के सहयोग में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। अयोध्या, गोरखपुर वाराणसी और बस्ती से भी लोग नामांकन में शामिल होने आए हैं। करण सिंह आज अपने पिता के साथ गोंडा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
साक्षी मलिक ने कहा- देश की बेटियां हार गई
कैसरगंज लोकसभी सीट से करण सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान होने के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने नाखुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- “देश की बेटियाँ हार गई, बृजभूषण जीत गया। आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ की माँग थी। गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।