गोरखनाथ मंदिर को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी- हाई अलर्ट पर पुलिस  Social Media
उत्तर प्रदेश

गोरखनाथ मंदिर को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी- हाई अलर्ट पर पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एसएसपी को फोन पर एक व्‍यक्ति ने 24 घंटे में गोरखनाथ मंदिर उड़ा देने की बात की और कहा बचा सकते हो तो बचा लो। हालांकि, धमकी देने वाले को पुलिस ने कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। अयोध्‍या के विवादित बाबरी ढांचा विध्‍वंस मामले का आज 28 साल बाद लखनऊ में CBI की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया और इस फैसले के कुछ घंटों बाद ही एक व्‍यक्ति ने फोन करके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित 'गुरु गोरखनाथ मंदिर' को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

एसएसपी को दी धमकी :

जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्‍यक्ति ने एसएसपी को फोन किया और कहा कि, ''24 घंटे के अंदर गोरखनाथ मंदिर उड़ा दूंगा। बचा सकते हो तो बचा लो।'' एसएसपी को इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए। वहीं, आनन-फानन में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाकर कड़ी की गई।

धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार :

हालांकि, फोन करके इस तरह की धमकी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को एसएसपी को फोन कर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाला व्‍यक्ति बासगांव इलाके के रहने वाला है। पूछताछ में उसकी पहचान बांसगांव निवासी शिवेंद्र सिंह के रूप में हुई।

आरोपित मानसिक रूप से बीमार :

बताया जा रहा है कि, आरोपित मानसिक रूप से बीमार है और इससे पहले भी एक बार गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी देने के आरोप में वह गिरफ्तार हो चुका है। तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शान्ति भंग करने के आरोप में जेल भेजा था। साथ ही इस दौरान बांसगांव निवासी शिवेंद्र सिंह को पुलिस ने आरोपित को मानसिक बीमार मानकर सारा मामला हल्के में निपटा दिया था, लेकिन अब दूसरी बार फिर इस व्‍यक्ति ने इस तरह की हरकत की ओर इस बार उसकी धमकी देने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है, क्‍योंकि एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने साफ कहा है कि, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT