Swami Prasad Maurya And Sanghamitra Arrest Warrant Raj Express
उत्तर प्रदेश

धोखाधड़ी - तलाक के बिना शादी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी समेत 5 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Swami Prasad Maurya And Sanghamitra Arrest Warrant : स्वामी प्रसाद मौर्य उनकी बेटी संघमित्रा समेत पांच लोगों को कोर्ट ने 4 अप्रैल को तलब किया था।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 16 को होगी मामले की अगली सुनवाई।

  • दीपक कुमार स्वर्णकार ने लगाए थे कई आरोप।

Swami Prasad Maurya And Sanghamitra Arrest Warrant : उत्तरप्रदेश। बिना तलाक के दूसरी शादी करने और धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) उनकी बेटी संघमित्रा (Sanghamitra) समेत पांच लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। MP - MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। स्वामी प्रसाद मौर्य उनकी बेटी संघमित्रा समेत पांच लोगों को कोर्ट ने 4 अप्रैल को तलब किया था। सुनवाई के दौरान मौजूद न होने पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

दरअसल, MP - MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra) , माँ शिवा मौर्य, भाई उत्कृष्ट मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश और ऋतिक सिंह को आरोपी मानते हुए समन जारी किया था। दीपक कुमार स्वर्णकार ने खुद को संघमित्रा (Sanghamitra) का पति बताते हुए आरोप लगाया था कि, गुमराह करके उनकी शादी करवाई गई। इसके बाद उनपर जानलेवा हमला किया गया और 2019 के चुनाव में नामांकन पत्र में विवाह के संबंध में भी गलत जानकारी दी थी।

कोर्ट ने पहले सभी आरोपियों को 6 जनवरी 2024 को पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट की सुनवाई में अनुपस्थित होने पर अदालत ने 4 अप्रैल को तालाब किया था। 4 अप्रैल को कोर्ट की सुनवाई में सभी आरोपी अनुपस्थित थे। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा। दीपक कुमार स्वर्णकार का आरोप है कि, दोनों की शादी बौद्ध रीतिरिवाज से हुई थी चुनाव के बाद जब शादी को सार्वजानिक करने की बात आई तो संघमित्रा (Sanghamitra) पलट गई। संघमित्रा (Sanghamitra) द्वारा उन्हें मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई। दीपक कुमार का आरोप है कि, गाजीपुर पुलिस द्वारा भी उन्हें डराया धमकाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT