हाइलाइट्स
मथुरा में गृहमंत्री अमित शाह और हेमा मालिनी ने साथ में किया चुनाव प्रचार।
हेमा मालिनी ने कहा, देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित कर रहे अमित शाह।
गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना।
Amit Shah- Hema Malini's Mathura Public Meeting : मथुरा। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मथुरा लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार करने में तेजी है। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने एक चुनावी रैली को सम्बोधित किया है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर साथ मिलकर लाखों-करोड़ो का घोटाला करने का आरोप लगाया तो वहीं हेमा मालिनी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किये कामों को गिनाया।
BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने संभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ''पीएम मोदी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं. वह 'न्यू इंडिया' का निर्माण कर रहे हैं... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित कर रहे हैं... एक बार संसद में , मैंने अमित शाह के लिए कहा था, 'अमित शाह जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन जो नहीं कहते वो जरूर करते हैं।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण (मतदान) में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सफाया हो गया है, और उत्तर प्रदेश के लोग दूसरे चरण में वृन्दावन से काशी तक 'कमल' (भाजपा का प्रतीक) को जिताएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, 70 वर्षों तक, कांग्रेस ने अयोध्या के राम मंदिर को लटकाए रखा। मोदी जी ने 5 वर्षों में ही राम मंदिर का केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। कांग्रेस और सपा को प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया, लेकिन वोट बैंक के लालच में ये राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।