उत्तर प्रदेश, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे है। अब जनपद आजमगढ़ में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यस किया है।
117 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण :
दरअसल, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आजमगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ₹4,257 करोड़ की लागत से 1,358 पाइप पेयजल परियोजना एवं शास्त्रीय संगीत को समर्पित ₹22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय सहित ₹4,583 करोड़ की 117 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', एमएलसी यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, देवेनद्र प्रताप सिंह, विक्रांत सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहदानंद राय मौजूद रहे।
आज आजमगढ़ विकास के लिए जाना जा रहा है :
संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने अपने संबोधन में कहा- आज आजमगढ़ विकास के लिए जाना जा रहा है। एक झटके में ₹4,600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के कर-कमलों से यहां पर हुआ है। यह दिखाता है कि आज एक-एक पाई विकास के लिए लग रही है।
आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था। यहां का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने आगे यह भी कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में हमारा देश आज नये भारत के रूप में प्रस्तुत हुआ है। इसने विकास, सुरक्षा और समृद्धि का नया मानक तय किया है। उत्तर प्रदेश भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के विजन के अनुरूप, उन्हीं का अनुसरण करत हुए कार्य कर रहा है। जाती, मत मजहब के नाम पर आजमगढ़ के विकास को अवरुद्ध किया गया था। पहले आजमगढ के सामने पहले पहचान का संकट था। लेकिन आप सबने देखा है कि आज ये जिला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़कर राजधानी लखनऊ से कितना नजदीक हो गया है। पहले जिस आजमगढ़ को लखनऊ पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे, आज वहां दो से ढाई घंटे में पहुंच सकते थे। अपने पिछले दौरे में गृहमंत्री ने महाराज सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। जल्द उसका भव्य भवन बनने जा रहा है। यही नहीं आजमगढ़ की विरासत को सम्मान देने के लिए हरिहरपुर संगीत घराने के नाम से महाविद्यालय का शिलान्यास का कार्य होने जा रहा है। इसके लिए मैं देश के गृहमंत्री अमित शाह का आजमगढ़ के साहित्यकारों, कलाकारों और यहां की आम जनता की ओर से हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
आजमगढ़ का नाम पहले बम विस्फोट और विनाशकारी कार्यों के लिए आता था। आज इसका नाम विकास के लिए लिया जा रहा है। एक झटके में 4585 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगत मिल रही है।
योजनाओं के पैसों पाई-पाई यहां के विकास के लिए लग रहा है। कहीं हाईवे बन रहे हैं तो कहीं पॉलिटेक्निक, कहीं डिग्री कॉलेज, तो हर घर नल और आवास, शौचालय की योजना का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है।
भारत की आबादी 140 करोड़ है। पिछले 3 साल से 80 करोड़ लोगों को हमारी सरकार मुफ्त राशन दे रही है। वहीं पकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, जबकि वहां रोटी के लाले पढ़ रहे हैं। अच्छा नेतृत्व अपने नागरिकों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने के साथ ही उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने, उनकी समृद्धि और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है, लेकिन स्वार्थी, भ्रष्ट और भेदभाव करने वाले नेता पाकिस्तान जैसी स्थिति पैदा कर देते हैं। दुर्भाग्य से यही स्थिति पहले भारत के अंदर भी लोग करने का प्रयास कर रहे थे। 2014 के बाद भारत नई बुलंदियों को छू रहा है।
कोई सोच सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगा। आज यह सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है। आज जम्मू कश्मीर हो या पूर्वोत्तर के राज्य हर जगह से अलगाव की भावना को समाप्त करके विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य चल रहा है। मुझे विश्वास है कि 2014, 2017, 2019 की तरह ही 2024 में भी उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कमल का फूल खिलाने का पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा।
अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना :
तो वहीं, आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे।
इस दौरान हरिऔध कला केंद्र, शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील मार्टिनगंज का अनावासीय भवन,पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता के लिए बैरक, कुशलगांव एवं लालघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, देवगांव में ट्रेनिंग वं प्लेसमेंट तथा इनोवेशन सेंटर एवं केयर लैब, राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, चंडेश्वर में पार्किंग, औषधि भण्डार, म्यूजियम हॉल एएवं बाउंड्री वॉल, गजहड़ा, अराजी देवरा, चकसिकठी, नियाउज, सेरवा, सुराई, पवई, पत्तनपुर, अवारी, जयराजपुर, अवडीहा, इब्राहिमपुर, हसनपुर, ईशापुर, करौली खुर्द, चौकी गंजौर, बसौधा, चकिया हुसैनाबाद एवं अल्लीपुर ग्राम सभा में पेयजन परियोजना का लोकार्पण एवं इन प्रमुख परियोजनाओं आजमगढ़ बिलरियागंज रौनापुर मार्ग के चैनेज 12.870 से चैनेज 26.00 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील फूलपुर के ग्राम असई अशरफपुर, तहसील सदर के ग्राम रामपुर एवं तहसील निजामाबाद के ग्राम चरहा में वृहद गौ संरक्षण केंद्र, रासपुर, तितरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, थाना तरवा में महिला, पुरुष हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्षा, ग्राम हरिहरपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं प्राचीन शीतला माता मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत मार्टिनगंज, जहानाबाद, बूढ़नपुर कटघर, लालगंज, महाराजगंज एवं अजमतगढ़ में इंटरलॉकिंग नाला नाली, मास्टलाइट एवं एलईडी लाइट निर्माण का शिलान्यास हुआ है।
इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत 'हरिहरपुर घराना' के कलाकारों से मुलाकात भी की। तो वहीं, इससे पहले अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।