राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव चेहरा बनकर उभर रही हैं। मुलायम सिंह के जाने के बाद अब डिंपल के कंधों पर इस सीट को जीतने का दारोमदार आ गया है। देखा गया है कि मैनपुरी की सीट मुलायम सिंह का गढ़ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव का परिणाम क्या होता है? खैर इन सब बातों के अलावा डिंपल यादव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। तो चलिए आज हम आपको अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
कैसे शुरू हुई कहानी?
बात उस समय की है जब अखिलेश यादव इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान उनकी उम्र 21 साल थी जबकि डिंपल की उम्र केवल 17 साल थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी। लेकिन जल्द ही अखिलेश और डिंपल एकदूजे के दोस्त बन गए और देखते ही देखते दोस्ती का यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
छुप-छुपकर मिलते थे :
अखिलेश और डिंपल की लव स्टोरी की बातें सुनीता एरन की एक किताब 'अखिलेश यादव-बदलाव की लहर' में भी देखने को मिल जाती हैं। इस किताब के अनुसार अखिलेश और डिंपल अपने दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर छुप-छुपकर मिलते थे। यही नहीं जब अखिलेश अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सिडनी चले गए, तब भी वे खतों के जरिए डिंपल के सम्पर्क में थे।
कैसे हुई शादी?
जब तक अखिलेश की पढ़ाई पूरी हुई, वे यह ठान चुके थे कि उन्हें डिंपल से ही शादी करना है। लेकिन कहते हैं कि मुलायम सिंह इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब अखिलेश ने अपना शादी का फैसला नहीं बदला तो मुलायम भी मान गए। आखिरकार अखिलेश और डिंपल की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई। आज इस कपल के तीन बच्चे हैं। जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।