अमरोहा जनसभा में बोले PM मोदी Raj Express
उत्तर प्रदेश

अमरोहा जनसभा में बोले PM मोदी - INDI गठबंधन वाले करते हैं सनातन से घृणा

PM Modi in Amroha Public Meeting : अमरोहा जनसभा में PM मोदी ने कहा, CM योगी के प्रयासों से BJP सरकार ने "अमरोहा के ढोलक को जीआई टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने पहले चरण में वोटिंग करने की मतदाताओं से की अपील।

  • अमरोहा जनसभा में PM ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना।

  • की क्रिकेटर मोहम्मद शमी की तारीफ

PM Modi in Amroha Public Meeting : उत्तर प्रदेश। INDI गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं। अभी मैं द्वारका गया और समुद्र में नीचे जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए खारिज कर रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

अमरोहा जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, आज Lok Sabha Elections 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है। यह लोकतंत्र के त्योहार के लिए एक बड़ा दिन है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग करें और वोट डालें...। मुझे अभी-अभी एक और पहचान मिली है-अमरोहा-ढोलक और ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से, भाजपा सरकार ने "अमरोहा के ढोलक को जीआई टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है।

INDI गठबंधन के दौर में पिछड़ेपन से थी यूपी की पहचान

अमरोहा जनसभा में PM मोदी ने आगे कहा कि, अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अपने मेहनती किसानों के लिए भी जाना जाता है। कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों के दौरान यहां किसानों की समस्याएं को न सुना, न देखा, न परवाह की, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की परेशानियां कम करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बीजेपी गांव और गरीबों के लिए एक बड़ी दृष्टि और बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की पूरी ऊर्जा गांव और देहात को पिछड़ा बनाने में लगाती है। इस मानसिकता से सबसे ज्यादा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी यूपी जैसे गांव और ग्रामीण इलाकों को हुआ है। INDI गठबंधन के दौर में यूपी की पहचान पिछड़ेपन के तौर पर होती थी।

सामाजिक न्याय के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी को धोखा

अमरोहा जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी को धोखा देती रहीं। जो सपना ज्योतिबा फुले ने देखा था, जो सपना बाबा साहेब अंबेडकर ने देखा था। जो सपना चौधरी चरण सिंह ने देखा था, अब मोदी जी उस सामाजिक न्याय के सपने को पूरा कर रहे हैं। बीजेपी सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ यहां के लोगों को भी मिल रहा है. मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में क्या हुआ है। अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, हमें उत्तर प्रदेश और देश को बहुत आगे ले जाना है।

मोहम्मद शमी की तारीफ में बोले PM Modi

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, क्रिकेट विश्व कप में मोहम्मद शमी (जो कि अमरोहा के रहने वाले हैं) द्वारा किए गए अद्भुत कारनामे को पूरी दुनिया ने देखा है। केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी और सीएम योगी की सरकार दो कदम आगे बढ़कर यहां युवाओं के लिए स्टेडियम भी बना रही है। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. इस चुनाव में आपके 11 वोट भारत का भाग्य सुनिश्चित करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT