शूटर गुलाम के घर पर चलाया जा रहा है बुलडोजर Social Media
उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड में एक्शन, शूटर गुलाम के घर पर चलाया जा रहा है बुलडोजर

उमेश की हत्या के बाद से फरार चल रहे शूटर गुलाम के घर पर बुलडोजर चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) यह कार्रवाई कर रहा है।

Sudha Choubey

प्रयागराज, भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले की कार्यवाई लगातार जारी है। इस मामले में प्रयागराज प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। उमेश की हत्या के बाद से फरार चल रहे शूटर गुलाम के घर पर बुलडोजर चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) यह कार्रवाई कर रहा है।

बता दें कि, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर गुलाम के घर पर पहुंच गई है और बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित उसके घर को गिराया जा रहा है। उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुलाम फरार है और उसके खिलाफ पांच लाख के इनाम की भी घोषणा हो चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, उमेश पाल शूटआउट के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 60 लोगों को अवैध निर्माण होने पर नोटिस जारी किया था। इनमें से ज्यादातर अतीक अहमद और दूसरे आपराधिक गैंगो से जुड़े या उनके मददगार लोग हैं। सभी को एक हफ्ते में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था।

आपको बता दें कि, शूटरों को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT