सीतापुर में हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जाेरदार टक्कर Social Media
उत्तर प्रदेश

सीतापुर में हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जाेरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की माैत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है कि, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जाेरदार टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Sudha Choubey

सीतापुर, भारत। देशभर के किसी न किसी राज्य से आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती ही रहती है। अब आज गुरुवार को सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है कि, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जाेरदार टक्कर हो गई, जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की बस-ट्रक की टक्कर होने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि, ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोग बाराबंकी (Barabanki) जा रहे थे, तभी रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। बाद में पीछे से आ रही ट्रक ने भी टैक्कर को टक्कर मारी है। दो ट्रकों की टक्कर ट्रॉली में इतनी जोरदार हुई कि, इसमें सवार लोग हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं कुल 30-35 लोगों के घायल होने की बात कही गई है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों के परिवारजन को सूचना दी गई। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग रोजा-शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवा जा रहे थे।

सीतापुर ASP ने बताया:

सीतापुर ASP नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस हादसे के बारे में बताया कि, "कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से बाराबंकी जा रहे थे। रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली की सामने से आ रही बस से टक्कर हुई बाद में पीछे से आ रही ट्रक ने भी ट्रॉली को टक्कर मारी। 4 की मौके पर मृत्यु हुई, 4 गंभीर रूप से घायल हैं, कुल 30-35 लोग घायल हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT