इटावा में पिकअप-ट्रक की टक्‍कर से सब्जी मंडी जा रहे किसानों की मौत Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

इटावा में पिकअप-ट्रक की टक्‍कर से सब्जी मंडी जा रहे किसानों की मौत

UP के इटावा में हृदयविदारक दुर्घटना हुई, यहां पिकअप वैन-ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 किसानों की मौत, जबकि एक किसान घायल हो गया। इटावा हादसे पर CM योगी ने गहरा शोक व्यक्त कर मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बावजूद भी रोजाना भयंकर सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हृदयविदारक दुर्घटना हुई है।

पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर :

बताया जा रहा है कि, इटावा में मंगलवार रात को एक पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे यहां बड़ा हादसा हुआ है, क्‍योंकि इस हादसे में पिकअप में सवार छह किसानों की मौत, जबकि एक घायल हो गया। दरअसल, ये किसान कटहल बेचने के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनके साथ ये अनहोनी हो गई। सभी किसान बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताएं जा रहे हैं।

इटावा के इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, तो वहीं घायल को इलाज के लिए सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को भी पकड़ लिया है और उसके चालक व मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के नाम- जगदीश (26), जागेश्वर कुशवाहा (27) महेश (35), ब्रजेश (40) राजेश यादव (40) सपा नगर अध्यक्ष बकेवर, राजू पोरवाल (38) बताएं गए हैं।

CM योगी ने मुआवजे देने का दिया निर्देश :

इटावा हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गहरा शोक संदेश व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही योगी सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये का मुआवजे की आर्थिक मदद दिये जाने के निर्देश भी दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT