अमरोहा, भारत। देश के कई जिलों में लगातार हो रही गायों की मौत का सिलसिला जारी है। अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अमरोहा (Amroha) जिले से गायों की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के एक गौशाला में कई गायों मौत हो गई है। इस मामले में उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जांच के निर्देश दिए हैं।
अमरोहा में 25 गायों की मौत:
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की एक गौशाला में जहरीला चारा खाने से 25 मवेशियों की मृत्यु हो गई। इस मामले में प्रशासन एक्टिव हो गया है और उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, आरोपी जिसने चारा खरीदा था, उसके तलाश की जा रही है।
गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी व एसडीएम:
मामले की जानकारी सामने आने के बाद जिलाधिकारी व एसडीएम सुधीर कुमार समेत पशु चिकित्सकों की टीम भी गौशाला पहुंच गई। डीएम ने घटनास्थल का जायजा लिया, इसके साथ ही मामले में जिससे चारा खरीदा गया था, उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाकर तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अनस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाकी बीमार पशुओं का इलाज चल रहा है।
डीएम ने कही यह बात:
इस मामले पर बात करते हुए डीएम ने कहा कि, "उन्होंने जो चारा खाया वह ताहिर नाम के शख्स से खरीदा गया था। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित किए गए हैं।"
सीएम योगी ने दिए घटना की जांच के निर्देश:
वहीं, इस मामले पर उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जनपद अमरोहा में गायों की हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ACS व निदेशक, पशुधन तथा मण्डलायुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित अधिकारियों को बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।