कोरोना महामारी की परेशानी के बीच बिन मौसम बारिश बनी मुसीबत Social Media
भारत

कोरोना महामारी की परेशानी के बीच, बिन मौसम बारिश बनी मुसीबत

कोरोना खतरे के बीच आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की आशंका है।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। महामारी 'कोरोना वायरस' की विपदा की घड़ी में लोग वैसे ही परेशान हैं, इसी बीच अब देश में बेमौसम बारिश एक मुसीबत बन गई है। आज शुक्रवार सुबह ही तेज हवा के साथ बारिश हुई है।

कहां हुई बारिश :

बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीर के इलाकों में सुबह-सुबह बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना :

मौसम विभाग द्वारा यह बात की जानकारी भी दी गई है कि, हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

सबसे अधिक मुसीबत किसानों की बढ़ गई :

इस समय या कहे बेमौसम बारिश का बरसना सबसे अधिक किसानों के लिए मुसीबत बन सकता है, क्योंकि इस समय खेतों में गेहूं की फसल खड़ी हुई है और ऐसे में बारिश का होना फसलों को नुकसान पहुंचाएगा तो किसानों की मुसीबत बढ़ेगी। इस समय संपूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते घर में कैद किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा।

इन राज्य में भी भारी बारिश होने की संभावना :

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इन जगहों पर 'हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। इतना ही नहीं बल्कि बारिश होने के अलावा कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी-तूफान भी लोगों को परेशान कर सकते है।

इस पर मौसम विशेषज्ञों का कहना :

मौसम विशेषज्ञों का ये कहना है कि, प्रदूषण स्तर संतोषजनक और मध्यम श्रेणियों के बीच रहने की उम्मीद है, क्योंकि प्रदूषण के स्रोत, जैसे निर्माण गतिविधियां, कारखानों, कार्यशालाओं के कामकाज 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT