Unlock 5.0 : भारत में कोरोना की जंग जारी है, हर दिन कोविड-19 के हजारों मामले सामने आ ही रहे हैं। ऐसे में आज यानि बुधवार को अनलॉक 4.0 की समय अवधि समाप्त हो गई है। वहीं, अब आज से ही देश में 'अनलॉक 5.0' के लिए सरकार द्वारा 'गाइडलाइन्स' जारी कर दी गई हैं। बता दें, अनलॉक 4.0 के दौरान देश में कई छूट दी थी। वहीं, अब अनलॉक 5.0 के दौरान सरकार ने कई और छूट देने का ऐलान कर दिया है। लोगों का मानना है कि सरकार ने त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए अनलॉक-5 में कई छूट दी हैं।
अनलॉक 5 के दौरान मिलने वाली छूट :
दरअसल, देश भर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से ही पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ने के चलते 2 महीने बाद सरकार को देश अनलॉक करना पड़ा, परंतु फिर भी देश में कई ऐसी सेवाएं रही जो अब तक दोबारा शुरू नहीं हो सकी थीं। हालांकि, कुछ सेवाएं जो मार्च से ही बंद थी वह अनलॉक 4.0 के दौरान शुरू की गई थीं। वहीं, अब अनलॉक 5 के दौरान कई अन्य सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं।
अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स :
अनलॉक 5 के दौरान मनोरंजन स्थलों जैसे, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क आदि को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, थियेटर्स और सिनेमा हॉल अभी सिर्फ 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ ही खोले जाएंगे। इस की देखरेख के लिए केंद्र सरकार एक SOP जारी करेगी।
स्वीमिंग पूल शुरू करने के लिए फिलहाल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए ही अनुमति मिली है।
15 अक्टूबर के बाद स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए फैसला करने की अनुमति राज्य सरकारों को देदी गई है, यानि राज्य सरकार के फैसले के अनुसार स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे। हालांकि, हर राज्य में स्कूल आने वाले स्टूडेन्ट्स के पास परिवार की मंजूरी लिखित में होना जरूरी होगा।
राज्य स्तर पर मिलने वाली छूट :
महाराष्ट्र में 5 अक्टूबर से होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और बार को 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने को लेकर अनुमति मिल गई हैं।
मुंबई की लोकल ट्रेनों में डब्बा वालों को क्यूआर कोड के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
कर्नाटक सरकार ने 15 अक्टूबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।