पुड्डुचेरी। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी (Puducherry) विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम (R Selvam) को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के लिए विधानसभा पहुंचे श्री सेल्वम के सीने में दर्द के बाद तुरंत सुरक्षा अधिकारी ने वाहन को सरकारी सार्वजनिक अस्पताल (जीजीएच) (Hospital - GGH) की ओर मोड़ दिया। श्री सेल्वम (Selvam) को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) (ICU) में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। अभी किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि श्री सेल्वम (Selvam) को इलाज के लिए चेन्नई (Chennai) ले जाया जा सकता है। उपाध्यक्ष पी राजावेलू सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। इस बीच, उप राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन अस्पताल पहुंच कर श्री सेल्वम (Selvam) से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा निदेशक से भी मुलाकात कर श्री सेल्वम (Selvam) के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। कुछ विधायक भी श्री सेल्वम (Selvam) से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार श्री सेल्वम (Selvam) को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें चेन्नई (Chennai) के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार श्री सेल्वम (Selvam) दिल के मरीज हैं और चेन्नई के निजी अस्पताल से उनका इलाज पहले से ही चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।