Union Minister of State Krishna Pal Gurjar Corona Positive Kavita Singh Rathore -RE
भारत

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से लोकसभा सांसद और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

मुजफ्फरपुर। भारत में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पूरे देश में से में कई राज्यों में कोरोना के मामलों का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही इस वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता और अभिनेता भी बचने में नाकाम हैं। चपेट में आने वाले राज्यों में बड़े स्तर पर दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के लोकसभा सांसद राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

राज्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, फरीदाबाद से लोकसभा सांसद और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कोरोना से संक्रमित पाए गए है। उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने स्वयं ही गुरुवार की सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
कृष्ण पाल गुर्जर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री

कई लोगों ने की ठीक होने की कामना :

भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आते ही भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी और लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा,

आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
नितिन गडकरी, MSME मंत्री

लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा,

”ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पाएं और जल्द ही असीम ऊर्जा के साथ जनहित के कार्य पुनः उसी तरह जुटेंगे।”
पीपी चौधरी, लोकसभा सांसद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT