कोरोना की दूसरी लहर घातक- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण हुए संक्रमित Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

कोरोना की दूसरी लहर घातक- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण हुए संक्रमित

भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने से संक्रमण फैलता ही जा रहा है और अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद ही घातक है, किसी को भी नहीं छोड़ रही है, आम व्यक्ति से लेकर खास तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।

राजेश भूषण कोरोना पॉजिटिव :

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की भी कोरोना टेस्‍ट की रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है। तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा इससे पहले ओर भी कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मंत्री इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके है।

कोरोना की चपेट में कई मंत्री आ चुके :

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोरोनो से संक्रमित की खबर सामने आई थी। इसके अलावा 24 अप्रैल को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे। तो वहीं, उत्तर प्रदेश राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

देश में कोरोना के मामले :

अगर भारत में कोरोना के मामले की बात करें तो, देश में रोजाना ही नए मामलों का आंकड़ा 3 लाख के पार निकल रहा है। आज 27 अप्रैल को पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 3,23,144 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो हुई और 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT