राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया पहले ही बुरी तरह से कोविड-19 की चपेट में आ चुकी थी। वहीं, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से और खलबली मच गई है। अब तो, भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अपने पैर पसार रहा है। हालांकि, खुशी की बात यह है कि जल्द ही भारतवासियों का कोरोना की वैक्सीन के इंतजार खत्म हो सकता है। क्योंकि, भारत में आज यानी 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन शुरू हो चुका है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक नई जानकारी साझा की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की नई घोषणा :
दरअसल, भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन सहित नॉर्मल कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में वैक्सीन आना किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी खुशखबरी के बीच लोगों को वैक्सीन की कीमत को लेकर डर सता रहा है कि, क्या पता इस कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कितनी मोटी रकम चुकानी होगी। वहीं, इसी डर को खत्म करने के लिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ़ किया कि, यह कोरोना वैक्सीन प्रत्येक भारतवासी को मुफ्त में लगाई जाएगी। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,
'कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
ड्राय रन का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री :
खबरों की मानें तो, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए आज से चलाये जा रहे ड्राय रन का जायजा लेने के लिए खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह घोषणा करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर प्रथम चरण के तहत होने वाले टीकाकरण की भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, कोविड-19 टीकाकरण के पहले फेज के तहत पूरे देश के सबसे ज्यादा जरूरी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे।
COVID19 टीकाकरण के प्रथम चरण में देश भर में सबसे अधिक लाभान्वित लाभार्थियों को 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। जुलाई तक अंतिम प्राथमिकता वाले 27 लाभार्थियों को कैसे टीका लगाया जाना है, इसका विवरण दिया जा रहा हैडॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।