UBSE 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिक्लेयर Priyanka Sahu -RE
भारत

UBSE 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिक्लेयर

UBSE 10th-12th Result 2020 : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट की एक साथ घोषणा की है। जानें क्‍या रहा इस बार का पास प्रतिशत और 10वीं-12वीं की टॉपर्स...

Author : Priyanka Sahu

UBSE 10th-12th Result 2020 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने इस वर्ष 2020 की बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षों परिणामों का लंबे इंतजार के बाद आज 29 जुलाई को उत्तराखंड बोर्ड ने एक साथ रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट किए जारी :

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर की उपस्थिति में हुई है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष कक्षा12वीें में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 80.26 प्रतिशत और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.91 प्रतिशत परीक्षार्थियों पास हुए है।

UBSE 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी जानकारी :

  • उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 12वीं में कुल 1,19, 164 छात्र सम्मिलित हुए।

  • इस वर्ष 95,645 स्टूडेंट्स पास हुए।

  • तो वहीं लड़कों का पार प्रतिशत 76.68 और लड़कियों का रिजल्ट 83.63 % रहा।

बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (UBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर नतीजे जारी कर दिए हैं और इस वर्ष 2020 में परीक्षा में शामिल हुए छात्र व छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10वीं और 12वीं की टॉपर्स :

  • उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में नई टिहरी के गौरव सकलानी ने टॉप किया है, उन्होंने कक्षा 10वीं में 98.20% अंक हासिल किए हैं।

  • तो वहीं 10वीं में दूसरे नंबर पर जिज्ञासा को 489/500 अंक मिले हैं और तीसरी रेंक पर संयुक्त रूप से रहने वाली शिवानी रावत, तनुज जंगवान और ललित सिंह बिष्ट को 500 में 488 अंक मिले हैं।

  • वहीं उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 वीं की टॉपर ब्यूटी वत्सल हैं, उन्होंने 96.60% स्कोर किया है।

  • 12वीं में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 फीसद अंकों के साथ पांच छात्र संयुक्त रूप से रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT