उत्तराखंड : यमुनोत्री हाईवे पर ट्रक खाई में गिरने से 2 की मौत, 9 घायल Social Media
भारत

उत्तराखंड : यमुनोत्री हाईवे पर ट्रक खाई में गिरने से 2 की मौत, 9 घायल

उत्तराखंड के नौगांव से एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां, सोमवार की दोपहर डामटा से नौगांव की तरफ आ रहा एक ट्रक खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

Author : Kavita Singh Rathore

नौगांव, उत्तराखंड। देश में कोरोना का कहर भले ही अब दिन प्रतिदिन कम होता नजर आरहा है, लेकिन होने वाली मौत का सिलसिला अब भी जारी है। क्योंकि आये दिन सड़क हादसों और अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ ही रही हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा उत्तराखंड के नौगांव से सामने आया है। जहां, सोमवार की दोपहर डामटा से नौगांव की तरफ आ रहा एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

ट्रक हादसे का शिकार :

दरअसल, उत्तराखंड के नौगांव में डामटा से नौगांव की तरफ आ रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस मामले के तहत 11 लोगों से सवार एक ट्रक यमुनोत्री हाईवे के पास डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक खाई में जा गिरा। हालांकि, इस मामले के तहत 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि अन्य घायल हुए 4 लोगों को 108 वाली गाड़ी की मदद से CHC नौगांव में लेजाया गया। इन सभी को यहां भर्ती कर लिया गया है और सभी का इलाज जारी है। खबरों की मानें तो कुछ लोग अब तक लापता हैं। बाकि मरने वालों में से एक शव खाई से निकाला जा चुका है और दूसरे को निकालने की कोशिश की जारही है। लाश के ट्रक के नीचे दब जाने के कारण उसे निकालने में दिक्कत हो रही है। इस मामले की जाँच डामटा पुलिस कर रही है।

यमुनोत्री हाइवे पर हुआ हदसा :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे NH-123 पर हुआ। इस हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए ट्रक में मजदूर सवार थे। जिसमें से 2 की मौत हो गई कुल 9 मजदूर घायल हुए हैं, जबकि 6 मजदूरों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण देहरादून रेफर कर दिया गया है और एक व्यक्ति अब तक लापता है। यह हादसा ट्रेक के सड़क से फिसलकर 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से हुआ। यह सभी मजदूर काम पर रुड़की से पुरोला जा रहे थे।

पुलिस ने बताया :

पुलिस ने बताया, ‘NH-123 पर सुबह डामटा से नौगांव की तरफ रुड़की से नौगांव-बड़कोट की तरफ आ रहा एक ट्रक वाहन संख्या UK-07CA-7244 जो स्थान रिखाऊ खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी सूचना प्राप्त होने पर SDRF बड़कोट, फायर ब्रिगेड बड़कोट, डामटा पुलिस तथा 108 आपातकालीन सेवा नैनबाग, बड़कोट, नौगांव से उपकरणों के साथ रवाना किया गया। उक्त वाहन में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT