Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में अगले महीने फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। त्रिपुरा में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यहां अगले महीने 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 2 मार्च को मतगणना होगी। ऐसे में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
बता दें कि, बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 60 विधानसभा वाले त्रिपुरा के लिए बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। गौर करने वाली बात यह है कि, इस लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है। वहीं, इस लिस्ट में पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को टिकट नहीं दिया गया है। उनकी सीट रही बनमालीपुर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है।
इन उम्मीदवारों के नाम हैं शामिल:
जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ेंगी। प्रतिभा भौमिक मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री माणिक साहा अपनी पुराने सीट टाउन बोर्डोवाली से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि त्रिपुरा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य को बनमालीपुर से टिकट दिया गया है।
2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट:
बता दें, बीजेपी की पहली लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं। बॉक्सनगर से तफ्फजल होसैन को टिकट दिया गया है। वहीं, कैलाशहर से मोहम्मद मोबेशर अली को उम्मीदवार बनाया गया है।
16 फरवरी को होगा मतदान:
आपको बता दें कि, त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में 16 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं, 2 मार्च को मतगणना होगी, त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है, 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।