राज एक्सप्रेस। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल (DG Sandeep Goyal) से जुड़ी खबर आई है कि, संदीप गोयल का तबादला हो गया है। उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है। उनकी जगह संजय बेनीवाल को कार्यभार सौंपा जाएगा। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। बता दें, संदीप गोयल के तबादला का यह आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जारी किए हैं।
इस वजह से किया गया ट्रांसफर:
बता दें कि, डीजी संदीप गोयल पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लगा था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने आप (आम आदमी पार्टी) के मंत्री सत्येंद्र जैन और डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में सन 2017 से जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर की इस चिट्ठी से मंत्री से लेकर अधिकारी भी हैरान हैं।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर:
वहीं, अगर महाठग सुकेश चंद्रशेखर के बारे में बात करे, तो पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के रिश्तों की खूब चर्चा हो रही है। सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी, जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी।
सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही ये बेहद जल्द रईस बनना चाहता था। सुकेश को पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने एक जाने-माने वरिष्ठ राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।
कौन है संदीप गोयल:
वहीं, अगर संदीप गोयल के बारे में बात करे, तो संदीप गोयल 1989 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं। संदीप गोयल17 जुलाई 2019 को तिहाड़ जेल के डीजी बने थे। इससे पहले वह स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नॉर्दर्न रेंज थे। इससे पहले अरुणाचल में पोस्ट थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।