राज एक्सप्रेस। हाल ही में खबर आई है कि, आज शनिवार को भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और आस्ट्रेलिया के वाणिज्य मंत्री डैन टेहान (Dan Tehan) ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। ये समारोह वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हुए। इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की मित्रता की सराहना की।
नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:
भारत-आस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "इतने कम समय में इतने महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनना दिखाता है कि, दोनों देशों के बीच कितना आपसी विश्वास है। ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक क्षण है।"
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक-दूसरे की आवश्यकताओं को पूरा करने की बहुत क्षमता है, मुझे विश्वास है कि इस समझौते से हम इन अवसरों का पूरा लाभ उठा पाएंगे। इस समझौते के आधार पर हम साथ मिलकर सप्लाई चेन का लचीलापन बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता में भी योगदान कर पाएंगे।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि, "ये रिश्ते भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ये समझौता हमारे बीच छात्रों, प्रोफेशनल और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा। जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे।"
पीयूष गोयल ने कही यह बात:
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग व्यापार समझौता (ECTA) पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "अगले 4-5 वर्षों में भारत में 10 लाख रोजगार सृजन की उम्मीद करते हैं। आने वाले समय में भारतीय शेफ और योग इंस्ट्रक्टरों के लिए नए अवसर खुलेंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा संस्थानों के सहयोग पर भी चर्चा हुई।"
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "भारत-ऑस्ट्रेलिया नेचुरल पार्टनर हैं, जो लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शिता के साझा मूल्यों से जुड़े हैं। 2 भाइयों की तरह 2 राष्ट्रों ने महामारी में एक-दूसरे का सहयोग किया।"
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत को लेकर कही ये बात:
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस मौके पर कहा कि, "ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि, हमने अपनी व्यापक, रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। मेरी सरकार ने करीब 282 मिलियन डॉलर की नई पहल की घोषणा की है। यह हमारे बीच विस्तृत सहयोग को बढ़ावा देगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।