उत्तराखंड में सियासी उठापटक का खेल खत्‍म- तीरथ सिंह रावत ने ली CM पद की शपथ Social Media
भारत

उत्तराखंड में सियासी उठापटक का खेल खत्‍म- तीरथ सिंह रावत ने ली CM पद की शपथ

उत्तराखंड के देहरादून में तीरथ सिंह रावत ने आज राज्‍य के नए मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले ली है। अब राज्‍य के CM पद की कमान तीरथ सिंह रावत संभालेंगे।

Author : Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। सत्‍तारूढ़ पार्टी भाजपा का उत्तराखंड राज्‍य में सियासी उठापटक का खेल करीब 24 घंटे बाद ही खत्म हो गया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री चुन लिया गया। तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया।

तीरथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ :

दरअसल, आज बुधवार को देहरादून में उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान तीरथ सिंह रावत को अपना नेता चुना गया और मुख्‍यमंत्री पद की कमान सौंपने के लिए उनके नाम पर मुहर लगी, अब वे त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री होंगे और आज उन्‍होंने राजभवन में बुधवार शाम चार बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई।

कौन हैं तीरथ सिंह रावत :

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। इनके अलावा वह बीजेपी में राज्य स्तर के कई पदों पर रहे व कमेटियों का हिस्सा भी बने हैं।

बता दें कि, उत्तराखंड के CM का ताज तीरथ सिंह रावत के सिर सजने के बाद उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी, जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के कुछ विधायक और पार्टी के कुछ धड़े रावत सरकार के कामकाज से नाराज चल रहे थे। पार्टी विधायकों और मंत्रियों की नाराजगी के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद त्यागना पड़ा और बीते दिन ही यानी मंगलवार को उन्‍होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT