पंजाब में हुआ हादसा था जैसे किसी फिल्म का सीन, हादसे में 3 की मौत  सोशल media
भारत

पंजाब में हुआ हादसा था जैसे किसी फिल्म का सीन, हादसे में 3 की मौत

पंजाब के बेहराम से कारों के टकराने से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। हादसा एक वीडियो में कैद हो गया। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, मानों यह किसी फिल्म का सीन हो।

Kavita Singh Rathore

पंजाब, भारत। भारत के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे तेज बारिश, बाढ़, भूकंप जैसे अनेक तरह के हालातों के बीच पंजाब के बेहराम के एक इलाके से कारों के टकराने से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यह हादसा एक वीडियो में कैद हो गया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, मानों यह किसी फिल्म का सीन हो। जबकि यह एक सच्ची घटना है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

पंजाब से सामने आया दर्दनाक हादसा :

दरअसल, पंजाब के बेहराम से एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। क्योंकि, इस वीडियो में एक लोडेड ट्रेलर संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार से टकरा जाता है। यह ट्रेलर इतनी खतरनाक तरीके से जाकर पलटता है कि, इसकी चपेट में तीन कारें आ गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। यह हादसा संतुलन बिगड़ने के चलते ट्रक के कार पर जा गिरने से हुआ। जबकि, एक दूसरी कार ट्रक में रखे सामान से टकरा गई। यह हादसा फगवाड़ा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का बताया जा रहा है।

क्या है वीडियो में ?

पंजाब के बेहराम में हुए इस दर्दनाक हादसे का जो विडियो सामने आया है, उसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक लोड किया गया 18-पहिया ट्रेलर का संतुलन किस तरह बिगड़ा और एक कार तो पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसके अन्दर बैठे लोगों की ही मौत की खबर है, जबकि एक दूसरी कार में बैठे लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा ,इसके अलावा रोड पर चल रही बाकी कारें बच गईं। हालांकि, ट्रक की चपेट में आई दूसरी कार में बैठे लोगों भी घायल हुए हैं। इसके अलावा वहां, इसी हादसे के चलते एक और तीसरी कार हल्की से टक्करा कर रॉन्ग साइड में चली गई। यह हादसा वाला लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

घायल लोगों की पहचना :

इन घटना में घायल लोगों की पहचान मलकीत सिंह, सुखविंदर कौर और उनका बेटा परमजीत सिंह नाम से हुई है। बता दें, जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है, उस ट्रेलर के ड्राइवर की पहचान फिरोजपुर जिले के रहने वाले मेजर सिंह के नाम से हुई हैं। यह ट्रेलर बंगा साइड से जैसे ही माहिलपुर बहराम टी पॉइंट पर पहुंचा, चालक ने तुरंत ट्रक को महिलापुर साइड की तरफ गलत तरीके से मोड़ दिया, इसी के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक मेजर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ तेज गति से वाहन चलाने समेत कई आरोप के चलते मामला दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT